kanchan singla

Add To collaction

शिक्षा दिवस

शिक्षा दिवस आया है
बच्चों में हर्षोल्लास छाया है
विद्यालयों में कार्यक्रम सजाया है 
आज बच्चों का अध्यापक बनने का दिन आया है।।

बच्चे आए सज धज कर 
कोई पहने सूट बूट
कोई सलवार सूट या साड़ी में है
हाथ में पकड़े छडी को गोल गोल घुमाया है
आज अध्यापक जैसा उन्होंने रोब जमाया है।।

कोई नकल करता मैथ्स अध्यापक को 
कोई हिंदी वाली अध्यापिका बन आयी है
पूछ पूछ कर कठिन सवाल सबको परेशान कर डाला है
बैठ छोटे बच्चों संग किसी को अपना बचपन याद आया है।।

देख शरारतें बच्चों की अपने गेटअप में उनको पाया है
मन ही मन अध्यापकों को खुद पर हंसना आया है
आज छोटा सा विराम ले उन्होंने बच्चों को स्कूल थमाया है
यह शिक्षा दिवस इसलिए विद्यालयों में आज मनाया है।।

लेखिका - कंचन सिंगला
लेखनी प्रतियोगिता -11-Nov-2022

   21
5 Comments

Gunjan Kamal

16-Nov-2022 08:19 PM

शानदार

Reply

Abhinav ji

12-Nov-2022 09:06 AM

Very nice👍

Reply

बहुत ही उम्दा चित्रण बच्चों की छवि का

Reply